
राज्य सरकार वैदिक शिक्षा को बढ़ावा देगी, वेद विद्यालय खोलेंगे, शिक्षा मंत्री ने वेद विद्यालय खोलने की घोषणा विधानसभा में की
RNE Network
राज्य सरकार वैदिक शिक्षा को बढ़ावा देने का काम करेगी। वेद विद्यालयों के जरिये इस शिक्षा का प्रसार किया जायेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस आशय की जानकारी विधानसभा में दी है।निर्दलीय विधायक यूनुस खान के एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया है कि प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के प्रसार, प्रोत्साहन व विस्तार के तहत रैवासा – सीकर में संचालित आदर्श वेद विद्यालय की तर्ज पर संभाग स्तर पर चरण बद्ध रूप से आदर्श आवासीय वेद विद्यालय खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि आदर्श आवासीय वेद विद्यालय खोले जाने हेतु प्रथम चरण में कोटा, जयपुर, अजमेर, एवं जोधपुर संभाग में संस्कृत शिक्षा के अंतर्गत वेद विद्यालय खोले जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।