
Bikaner : महावीर इंटरनेशनल के होली धमाल में सुमन छाजेड़ का खास सम्मान
RNE Bikaner.
महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर द्वारा स्थानीय मालू गेस्ट हॉउस मे होली धमाल और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया |कार्यक्रम का शुभारम्भ बीकानेर शहर के चारों केन्द्रो के अध्यक्ष, सचिवों ने दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना का संगान कर किया गया |महावीर इंटरनेशनल के बीकानेर के चारों केन्द्रो द्वारा संचालित संयुक्त कार्यक्रम पर्यावरण जन जाग्रति अभियान “कपडे की थैली मेरी सहेली -सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बीकानेर के तहत बीकानेर शहर की विभिन्न विद्यालयों मे विशिष्ट विषय पर वक्ताओं द्वारा संगोष्ठीयों का आयोजन किया जा रहा है |
संगोष्ठीयों मे अपना बहुमूल्य समय निकालकर पधारे सभी वक्ताओं का इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया |प्रतीक चिन्ह प्राप्त कर सभी भाव विभोर हो गये, सभी ने महावीर इंटरनेशनल का धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य मे संस्था को हमारी किसी भी तरह की आवश्यकता हो तो हम अपनी सेवा देने को तैयार है | इस कार्यक्रम के माध्यम से जो दोस्ती से सेवा मिशन का आगाज हुआ है उसके लिए सभी का बहुत बहुत आभार |
इस मौके पर गंगाशहर की दिव्यांग संस्था एस एम एस दिव्यांग संस्था के पाँच बच्चे जो नेशनल स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं मे गोल्ड, सिल्वर, काँस्य पदक विजेता रहे दिव्यांग बच्चे को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया |
महिला दिवस के उपलक्ष्य मे गंगाणा वीरा केंद्र की उपाध्यक्ष वीरा सुमन छाजेड को बीकानेर की भाजपा शहर जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर केंद्र द्वारा सम्मानित किया गया |स्थानीय कलाकार चंग मंडली ने चंग पर होली के गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मन्त्र मुग्ध कर सभी की वाह वाही लुटी | कार्यक्रम का संचालन वीर कन्हैयालाल बोथरा ने किया |गंगाशहर केंद्र के अध्यक्ष वीर टोडर मल चोपड़ा ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया |