
Rajasthan Vidhansabha : डा.विश्वनाथ ने खाजूवाला इलाके में बिजली की परेशानी विधानसभा में उठाई
RNE Khajuwala-Bikaner.
पाक सीमा से सटते बीकानेर जिले के खाजूवाला के किसान बिजली की परेशानी से जूझ रहे हैं। बार-बार बिजली बंद होने, कम पॉवर मिलने से ट्यूबवैल आधारित किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में इस इलाके में बिजली सप्लाई सुचारू करने की मांग विधायक डा.विश्वनाथ मेघवाल ने विधानसभा में उठाई।
दामोलाइ, आरडी 465, पूगल के जीएसएस अब तक चालू नहीं:
विधायक डा.विश्वनाथ मेघवाल ने सोमवार को नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख के दौरान खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या का मुद्दा रखा। डा.मेघवाल ने कहा, खाजूवाला विधानसभा के अधिकांश इलाकों में सिंचाई ट्यूबवैल से होती है जिससे किसानों को बिजली की जरूरत पड़ती है। गर्मी में बार-बार बिजली कटौती होती है। डा.मेघवाल ने कहा, पूर्ववर्ती सरकार ने 132केवी जीएसएस दामोलाइ, आरडी 465 और पूगल में स्वीकृत किये गये थे लेकिन अभी तक कार्यरत नहीं हुए हैं।सुधार के लिये उठाई यह मांग:
डा.मेघवाल ने कहा, छत्तरगढ़ में स्थापित 132 केवी जीएसएस पर दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। वोल्टेज सुधार के लिए 31.5 एमवी, 40-50 एमवी के पॉवर ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है। इसी तरह छत्तरगढ़ में 220 केवी जीएसएस पर की क्षमता 160 एमवी है। यहां एक और इतना ही स्थापित करने की आवश्यकता है। भादला में भी अलग से 20-25 एमवी ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है।