Skip to main content

बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका, विधायक ने पार्टी को छोड़ा, तापसी मंडल भाजपा छोड़ टीएमसी में शामिल हुई

RNE Network

पश्चिमी बंगाल में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलबदल शुरू हो गया है और उसमें भी पहला झटका भाजपा को लगा है। उसकी एक विधायक ने पार्टी छोड़ दी है और सत्तारूढ़ टीएमसी में शामिल हो गई है।पश्चिमी बंगाल की हल्दिया से भाजपा विधायक तापसी मंडल सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई है। तापसी नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की करीबी है। विधानसभा चुनाव से एक साल पहले उनका जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका है। टीएमसी सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ और नेता भी पार्टी में आयेंगे।