
आठवीं बोर्ड परीक्षा के रोल नम्बर जारी, परीक्षाएं 20 मार्च से, परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए गए
RNE Bikaner.
शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक की ओर से कल आठवीं बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होगी।परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्र पर टाइम टेबिल भी प्रकाशित किया गया है। परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4.30 बजे तक रखा गया है। प्रदेश में 12 लाख 77 हजार परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ है।
20 मार्च को अंग्रेजी, 22 मार्च को हिंदी, 24 मार्च को विज्ञान, 26 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को गणित और दो अप्रैल को संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृतम ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) की परीक्षाएं होगी।