Skip to main content

खाटूश्याम जी मे 43 घन्टे नहीं हो सकेंगे खाटू नरेश के दर्शन, होली के कारण धुलंडी की शाम तक श्याम बाबा के पट बंद रहेंगे

RNE Network

सीकर के खाटूश्याम जी स्थित श्याम बाबा के मंदिर के दर्शन 43 घन्टे तक नहीं हो सकेंगे। होली के पर्व पर खाटू नरेश की विशेष सेवा पूजा के चलते धुलंडी की शाम तक श्याम बाबा के पट बंद रहेंगे।14 मार्च को होली पर्व पर श्याम प्रभु की विशेष सेवा – पूजा व दिनांक 15 मार्च को तिलक होने के कारण श्याम बाबा के दर्शन दिनांक 13 मार्च की रात 10 बजे से बंद कर दिए जाएंगे। 15 मार्च की शाम 5 बजे पट खुलेंगे। ऐसे में भक्तों के लिए 43 घन्टे बाबा के दर्शन नहीं हो सकेंगे।