
ईडी ने चैतन्य बघेल को मनी लॉन्ड्रिंग के लिए समन जारी किया, ईडी ने बघेल को पूछताछ के लिए 15 मार्च को तलब किया
RNE Network
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की मुश्किलें बढ़ गई है। पहले उनके निवास पर छापा पड़ा और अब ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजकर तलब किया है।ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के पुत्र चैतन्य को समन जारी किया है। उन्हें कथित शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में 15 मार्च को तलब किया गया है। ईडी ने बघेल व बेटे के 14 ठिकानों पर छापेमारी में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और दस्तावेज जब्त किए थे। उसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने चैतन्य बघेल को समन जारी किया है।