
सरकारी इंजीनियर 50 से ज्यादा प्लॉट का मालिक, अनाप शनाप धन, जयपुर विकास प्राधिकरण का है ये अधीक्षण अभियंता
RNE Network
जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जयपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता के 7 ठिकानों पर सर्च किया।इस दौरान आरोपी के घर से 13 लाख रुपये नकद, 100 से अधिक प्रोपर्टी के दस्तावेज, 1.34 करोड़ रुपये के म्यूचअल फंड में निवेश के दस्तावेज मिले हैं। डीजी एसीबी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय सूचना मिली थी कि अविनाश शर्मा अधीक्षण अभियंता ने भ्र्ष्टाचार से आय से अधिक चल – अचल संपत्तियां अर्जित की है।
आरोपी घर से करीब 140 ग्राम सोने के आभूषण, करीब 500 ग्राम चांदी के आभूषण मिले। 7 बैंक खातों में करीब 30 लाख रुपये मिले। म्यूचअल फंड व शेयर मार्केट में करीब 1 करोड़ 34 लाख रुपये निवेश का हिसाब मिला। टीम को आरोपी इंजीनियर के पास जयपुर के विभिन्न पॉश इलाकों की 25 से अधिक कॉलोनियों में 50 से ज्यादा प्लॉट मिले। इतना ही नहीं प्रारंभिक जांच में 6.25 करोड़ रुपये से अधिक की अन्य प्रोपर्टी और निवेश का भी पता चला है। एसीबी ने इस मामले में 5 टीमों को लगाया है।