Skip to main content

अब एक आधार नम्बर पर एक ही यूएएन जारी होगा, दो या अधिक यूएएन मिला सकेंगे, बड़ी राहत मिलेगी

RNE Network

जल्द ही आधार के जरिये कर्मचारियों के पीएफ खाते की पहचान होगी। ईपीएफओ – 3.0 के तहत एक आधार कार्ड पर एक ही यूनिवर्सल एकाउंट नम्बर ( यूएएन ) जारी होगा। इसका मकसद पीएफ से फंड निकासी की प्रक्रिया को आसान बनाना है।इससे किसी कर्मचारी के नोकरी छोड़ने या दूसरी नोकरी पाने पर दो यूएनए नम्बर नहीं होंगे। योजना के मुताबिक यदि पहले से यूएएन नम्बर है तो नया नम्बर जारी नहीं होगा।इसी यूएएन पर पीएफ खाता भी सक्रिय होगा। अगर कर्मचारी के आधार पर कोई भी यूएएन जारी नहीं हुआ है तो फिर नया नम्बर जारी किया जायेगा। ईपीएफओ -3.0 यानी नये सिस्टम में यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से शुरु हो जायेगी। इसके बाद पीएफ खाते से धनराशि निकासी में लोगों को परेशानी नहीं होगी।दो या अधिक यूएएन मिला सकेंगे:

  1. दो या इससे अधिक यूएएन नम्बर वाले दावेदार कब पीएफ निकासी के लिए आवेदन करते हैं तो सिस्टम को यह पता नहीं चलता कि वह किस खाते से धनराशि निकासी के लिए दावा कर रहे हैं।
  2. दो यूएएन नम्बर होने पर इपीएफओ की सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता है। यदि कोई कर्मचारी इस स्थिति में है तो वह दोनों यूएएन को विलय कर परेशानियों से बच सकता है।