Skip to main content

Bikaner: नितिन सोनी को भारत में हिरासत कानून पर शोध के लिए डॉक्टरेट मिली

RNE Bikaner.

भारत में गिरफ्तारी और हिरासत से संबंधित कानून की प्रभावशीलता पर गहन और विश्लेषणात्मक अध्ययन” के शोध पर बीकानेर के नितिन सोनी एडवोकेट, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर ने Phd पूर्ण करने पर टांटिया विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है।नितिन सोनी ने B.TEC करने के बाद LL.B, LL.M, NET ,Deploma in forensic science के बाद Phd पूर्ण की हैं । सोनी विशिष्ट न्यायाधीश सीबीआई जयपुर राम अवतार सोनी के पुत्र है।