
सांवरा सेठ के भंडार से निकला 12.52 करोड़ का चढ़ावा, अभी चढ़ावे की गणना जारी है, असीम आस्था का प्रतीक है चढ़ावा
RNE Network
चितौड़गढ़ जिले के सांवलिया जी स्थित सांवरा सेठ के मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। भक्त यहां अपनी क्षमता के अनुसार चढ़ावा भी दिल खोलकर चढ़ाते हैं। हर महीने आने वाले चढ़ावे की गणना भी होती है।मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ दरबार के भंडार में निकली राशि की दूसरे दौर की गणना सोमवार को शुरू हुई। शाम तक गिनती में 4 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपये नकद प्राप्त हुए। गत 13 मार्च को भंडारा खोला गया था। उस दिन 7 करोड़ 55 लाख रुपये की नकदी निकली। दोनों चरणों की राशि अब तक कुल 12 करोड़ 52 लाख 20 हजार नकद प्राप्त हो चुके हैं। गणना का दौर अभी जारी है।