
साढ़े छह लाख के स्वास्थ्य सेवा उपकरण भेंट, लोकार्पण समारोह में भामाशाहों का सम्मान
RNE Bikaner.
एसबीएफ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने कित्तासर के नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को साढ़े 6 लाख रुपए के उपकरण भेंट किए हैं। कंपनी के निदेशक राजकुमार बंसल तथा राजाराम यादव द्वारा नवनिर्मित अस्पताल भवन हेतु यह उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं।
उपकरणों में विशेष कर हाइड्रोलिक लेबर टेबल, कंप्यूटर सिस्टम, माइक्रोस्कोप, एयर कंडीशनर, व्हीलचेयर, स्ट्रचर, नर्सिंग ट्रॉली, 5 पैरा मॉनिटर, अलमारी, टेबल इत्यादि शामिल है। श्री बंसल और यादव ने अस्पताल की आवश्यकता अनुसार आगे भी सीएसआर फंड से उपकरण व सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही।
मंगलवार को अस्पताल भवन पर ही आयोजित लोकार्पण समारोह में ग्राम वासियों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाहों का सम्मान किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि उपलब्ध करवाए गए उपकरण व सामग्री नए अस्पताल के लिए तथा आने वाले मरीजों के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे।
इस अवसर पर सरपंच भंवरलाल पूनिया, सुभाष पूनिया, उपसरपंच टीकूराम बावरी, हनुमान जीएसएस अध्यक्ष गुरुराम मेघवाल, गजानंद व्यास, शैतान सिंह भाटी, सुमेर सिंह भाटी, सदाराम पूनिया और अस्पताल की तरफ से एलटी चौथमल बाजड़ोलिया, राजन स्वामी, पूनम एवं प्रियंका मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत भामाशाहों द्वारा अस्पताल को दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।