Skip to main content

Loksabha : केसी वेणुगोपाल का प्रश्न रेलवे स्टोपेज का, अश्विनी वैष्णव ने कागज फाड़ पटरियों की स्थिति बताई, सदन में ठहाके

RNE New Delhi.

लोकसभा में बुधवार को उस वक्त स्थिति काफी रोचक हो गई जब कांग्रेस सांसद के.सी.वेणगुपाल के एक प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कागज फाड़कर स्थिति समझाई।

वेणुगोपाल हैरान रह गये और अध्यक्ष ओम बिड़ला की ओर देखकर बोले ‘व्हाट इज दिस’। हालांकि बिड़ला ने मंत्री वैष्णव की ओर से दिये जा रहे जवाब का हिस्सा बताते हुए उनका पक्ष रखा लेकिन हालात ऐसे हो गये कि सदन में जमकर ठहाके लगे। विशेषतया आमतौर पर फ्लोर मैनेजमेंट को लेकर चिंतित, सतर्क और गंभीर दिखने वाले मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी देर तक ठहाके लगाते नजर आये।

मामला यह था:

दरअसल सांसद के.सी.वेणुगोपाल ने रेलमंत्री वैष्णव के एक जवाब का जिक्र करते हुए कहा था कि कोविडकाल की कठिनाइयों से बाहर आ गये हैं। ऐसे में कोविडकाल के दौरान रेलवे के जो स्टोपेज हटा लिये गये थे क्या वे वापस शुरू करने जा रहे हैं ?

स्टोपेज के सवाल पर कागज फाड़कर पटरियों की हालत बताई :

वेणुगोपाल उस वक्त भड़क गये जब रेलमंत्री वैष्णव ने स्टोपेज के सवाल को रेल पटरियों की स्थिति पर डायवर्ट किया। कहा, पांच से छह हजार टन वजनी पहियों वाली ट्रेन लगातार चलने से पटरी में हलके डेमेज आते हैं। इन्हें नियमित रिपेयर करने की जरूरत होती है। इसी दौरान पटरियों की स्थिति समझाने के लिए उन्होंने कागज फाड़ने का डेमोंस्ट्रेशन किया। कहा, कागज को सीधा खींचेंगे तो यह नहीं फटेगा लेकिन इसमें हलका फ्रेक्टर हुआ और खीचेंगे तो पूरा फट जाएगा।

वेणुगोपाल उखड़े, सदन में हल्ला-हंगामा : 

मंत्री के जवाब के इस अंदाज पर के.सी.वेणुगोपाल उखड़ गये। बोले ‘व्हाट इज दिस’। इतना ही नहीं विपक्ष की ओर से इस पर आपत्ति जताते हुए हलका शोर-गुल भी किया गया। दूसरी ओर जवाब के अंदाज और विपक्ष की हालत देख सत्तापक्ष मंे जमकर ठहाके लगे। खासतौर पर फ्लोर मैनेजमेंट को लेकर चिंतित, सतर्क और गंभीर दिखने वाले मंत्री अर्जुनराम मेघवाल देर तक ठहाके लगाते नजर आये।