
हनुमानगढ़ के सीमावर्ती गांव में मिला पाक गुब्बारा, गुब्बारे को जब्त कर जांच शुरू, सफेद रंग का है गुब्बारा
RNE Network
हनुमानगढ़ के उपखंड सांगरिया के गांव नाथवाना की रोही चक तीन एमएमके में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। इन दिनों पश्चिमी राजस्थान में इस तरह पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है।गुब्बारे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने गुब्बारा जब्त कर जांच शुरू कर दी है। रविवार सुबह करीब सवा नो बजे सुशील जाखड़ के खेत चक तीन एमएमके रोही में एक सफेद रंग का पाकिस्तानी गुब्बारा मिला। जिसमें उर्दू में इबारत लिखी हुई है। गुब्बारे पर हरे रंग में फूल पत्तियां उकेरी हुई है। ‘ जॉन जॉन पाकिस्तान ‘ भी लिखा हुआ है।