
बिहार एनडीए के नेताओं की आज दिल्ली में होगी बड़ी बैठक, अमित शाह इसी माह जायेंगे बिहार के दौरे पर
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अब सक्रिय हो गए हैं। इस साल में ही बिहार में चुनाव होने हैं और उसके लिए राजनीतिक बिसात अभी से बिछनी शुरू हो गई है।कल कांग्रेस ने बिहार के नेताओं की एक बड़ी बैठक की। इस बैठक में राहुल गांधी व पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए। बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष राजेश कुमार, मीरा कुमार, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सभी विधायक इस बैठक में उपस्थित थे। जिसमें बिहार चुनाव की रणनीति पर मंथन हुआ।
एनडीए की आज दिल्ली में बैठक:
आज भाजपा नेतृत्त्व वाले एनडीए ने अपने बिहार के नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई है। इस बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन होगा। इसके बाद इसी माह में गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार के दौरे पर जायेंगे।