
Power Cut : आज बीकानेर के इन क्षेत्रों से दो घंटों के लिए बिजली रहेगी गुल
RNE Bikaner.
जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 26 मार्च को दोपहर 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।दोपहर 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक:
भगवानपुरा, पिली मिट्टी, बीकानेर वूलेन, प्रेम मिष्ठान डीटीआर, पुनिया चौक, रोड नंबर 8, डागा एन्क्लेव, जाखर एसटीडी चौधरी कॉलोनी, सिने मैजिक, हनुमान मंदिर, कायम नगर, सुमन मिल के पास, ओम आयरन, होटल राधया, त्रिमूर्ति, भेरव जी मंदिर, नखत बन्ना सरकारी स्कूल के सामने, इंद्रा टावर, जगन्नाथ चौक, केजी कॉम्प्लेक्स का क्षेत्र ।