Skip to main content

अयोध्या में आयोजित समारोह में कामिनी विमल भोजक को “मग रत्न” से नवाजा गया

RNE Bikaner.

बीकानेर की समाजसेवी महिला नेत्री श्रीमती कामिनी विमल भोजक मैया को पवित्र नगरी अयोध्या धाम में राष्ट्रीय स्तरीय मग धर्म संसद कार्यक्रम में मग श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। श्रीमती भोजक को ये सम्मान उनके सामाजिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में किए गए विशेष कार्योंको देखते हुए किया गया सम्मान में श्रीमती भोजक को माला, दुप्पटा, प्रतीक चिन्ह, और शाल भेंटकर सम्मान किया। संपूर्ण भारत वर्ष से आई महिलाओं ने भी एक स्वर में श्रीमती कामिनी विमल भोजक मैया के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए उनके निर्देशन में कार्य करने की सस्वर घोषणा की इस अवसर पर काशी पीठ के मगमहामंडलेश्वर डॉ.श्रीदेव मिश्र, राष्ट्रीय मग धर्म निदेशक शैलेश पाराशर, धर्माधिकारी श्री सत्यनारायण शर्मा, फिलोसॉफिकल रिसर्च कौंसिल के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार पांडेय, के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में उड़ीसा, बिहार, आसाम, देहली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उतर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पक्षिम बंगाल सहित देश भर से आए प्रतिनिधियों ने इस दो दिवसीय सनातन मग धर्म संसद में अपने विचार रखे और मातृ शक्ति को उचित प्रतिनिधित्व के प्रस्ताव को पारित किया
भोजक को मग रत्न सम्मान से सम्मानित होने पर बीकानेर के लोगों ने बधाईयां प्रेषित की।