Skip to main content

Bikaner : पवन पुरी क्षेत्र के निवासियों द्वारा कृषि विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सोंपा ज्ञापन

RNE, BIKANER.

नाला समस्या समाधान संयुक्त संघर्ष समिति पवन पुरी क्षेत्र के निवासियों द्वारा गंदे नाले की समस्या के समाधान के परिपेक्ष्य में पूर्व में की गई बैठक के निर्णय के अनुसार मुख्यमंत्री महोदय को आज केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में ज्ञापन सोंपा गया।

साथ ही समिति के पदाधिकारीयों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को समस्या के बारे में अवगत कराया गया और शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई।

इस पर मुख्यमंत्री महोदय ने इस समस्या समाधान के लिए सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी बाईसा के प्रयासों से ज्ञापन सौंपने वालों में नरेंद्र शर्मा,विजय सिंह राठौड़,मनोज शर्मा, सुमेश शर्मा,सुब्रत पांडे,नरसिंह सेवग,अरुण सोलंकी आदि शामिल रहे।