
स्कूली व्याख्याताओं की काउंसलिंग कल से आरम्भ होगी, तैयारी पूरी, पदोन्नत विषय व्याख्याताओं की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी
RNE Network.
शिक्षा विभाग ने अपने पदोन्नत व्याख्याताओं को नियुक्ति देने का सिलसिला तेज कर दिया है ताकि स्कूलों के रिक्त व्याख्याताओं के पद भरे जा सकें। नये शिक्षा सत्र में शिक्षण कार्य बाधित न हो इसलिए व्याख्याताओं को शीघ्र पदस्थापित किया जा रहा है।शिक्षा विभाग ने पदोन्नत विषय व्याख्याताओं की काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अनुसार 28 मार्च को व्याख्याताओं की अंतिम वरीयता सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 29 मार्च से 7 अप्रैल तक व्याख्याता पसंद के स्कूल का विकल्प दे सकेंगे। इसके आधार पर स्कूलों में पदस्थापन कर दिया जायेगा।