खाजूवाला इलाके का मामला : जाल-कुत्तों से शिकार, पिकअप गाड़ी सहित तीन कुत्ते बरामद
आरएनई,बीकानेर।
जिले में वन्यजीवों के शिकार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं श्री डूंगरगढ़ में हिरण और तीतरों के शिकार के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में खाजूवाला में शिकार करने का मामला सामने आया है। शिकार की वारदात को अंजाम देने के बाद पिकअप गाड़ी में डालकर ले जा रहे 3 शिकारियों को वन विभाग दंतौर रेंज की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा हैं। लेकिन 4 शिकारी अंधेरें का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।
वन विभाग दंतौर रेंज ने पूगल ब्रांच की आरडी 151 हैड पर पिकअप गाड़ी से 47 वर्ष जगसीर सिंह बावरी निवासी 2 एनजीएम जीरो आरडी, 25 वर्ष ताराचंद भोपा निवासी 179 की फाल व 30 वर्ष संतोष भोपा निवासी 1 एनजीएम को मृत 2 जंगली सुअर व एक गो सहित गिरफ्तार किया हैं, लेकिन 4 फरार हुए अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू की गई हैं।वहीं दंतौर रेंज ने एक पिकअप गाड़ी नंबर आरजे 10 जीए 4731 को जब्त कर 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया हैं। शिकारी जाल व कुत्तों की मदद से शिकार करते थे। पिकअप से तीन कुत्ते भी बरामद किए गये है। इस दौरान दंतौर रेंजर भेरवेंद्र सिंह, वनकर्मी विनोद कुमार, ओमप्रकाश, वनरक्षक लखासिंह आदि मौजूद रहे।