Skip to main content

ध्यान रखें ! सहकारिता मंत्री के न्यायालय में सुनवाई का समय बदला, अपील व निगरानी के प्रकरणों की सुनवाई होती है इस न्यायालय में

RNE Network.

आम नागरिकों व सहकारी क्षेत्र के लोगों को अब ध्यान रखना जरूरी है। इनकी सुनवाई के लिए सहकारिता मंत्री का जो न्यायालय समय है, वो बदल गया है। बदले समय में ही अब लोगों को इस न्यायालय में न्याय के लिए उपस्थित होना पड़ेगा।सहकारिता मंत्री के न्यायालय में सुनवाई का समय बदलकर दोपहर 2.30 बजे के स्थान पर सुबह 11 बजे किया गया है। यह समय 15 अप्रैल से 27 जून तक प्रभावी रहेगा। सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 104 एवं 107 के तहत दर्ज अपील व निगरानी के प्रकरणों की सुनवाई होगी।