
Threat to CM Bhajan Lal : बीकानेर जेल के बंदी आदिल ने फोन पर धमकी दी, पकड़ा गया
RNE Bikaner.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। हैरानी की बात यह है कि बार भी उन्हें जेल से एक बंदी ने धमकी दी है। इस संबंध में बीकानेर जेल में हुई पड़ताल के बाद बंदी की शिनाख्त हो गई और उसे पकड़ लिया गया है। इससे पहले भी सीएम भजनलाल शर्मा को दौसा जेल में बंद एक कैदी ने जान से मारने की धमकी दी थी।
कहां से दी गई धमकी, कैसे पकड़ा आरोपी :
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7:30 बजे बीकानेर पुलिस कंट्रोल रूम को मोबाइल से कॉल आया। इसमें सीएम को जान से मारने की बात कही थी। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि फोन बीकानेर सेंट्रल जेल से किया गया है। जेल प्रशासन को सूचना देने के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सर्च शुरू की। धमकी मिलने के लगभग एक घंटे में ही आरोपी की पहचान हो गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कौन है धमकी देने वाला आदिल, क्यों दी धमकी :
धमकी देने के आरोपी की पहचान जेल में बंद आदिल के रूप में हुई है। पता चला है कि आदिल नशे का आदी है। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। वह पहले भी हाथों की नसें काट चुका है। उसे यहां नशा नहीं मिल रहा था। वह बीकानेर से दूसरी जेल में शिफ्ट होना चाहता था। इसी वजह से उसने ये धमकी भरा कॉल किया। अब पुलिस यह पड़ताल कर रही है कि उसके पास मोबाइल कैसे पहुंचा?