Skip to main content

कॉमेडियन कुणाल कामरा पर तीन नए केस दर्ज, शिंदे पर दिए गए कॉमेडियन के बयान से उपजे विवाद से जुड़े हैं मामले

RNE Network.

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में 3 नए केस दर्ज किए गए हैं। ये केस महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर दिए गए विवादित बयान से जुड़े हैं।मुंबई पुलिस के अनुसार पहली शिकायत जलगांव की मेयर ने दर्ज कराई है, जबकि बाकी 1-1 केस नासिक के दो अलग अलग बिजनैसमेन ने किए हैं। वहीं महाराष्ट्र विधान परिषद में भी कामरा के खिलाफ़ विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्वीकार कर लिया है। शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि जिस तरह भाजपा सांसद कंगना रनोत को शिव सेना से टकराहट के बाद सुरक्षा दी गई थी, वैसी सिक्योरिटी कुणाल को दी जानी चाहिए।