Skip to main content

पार्षदों का भत्ता 10 फीसदी बढ़ा, सरकार ने आदेश जारी किये, भत्ते में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होगी

RNE Network.

राज्य सरकार ने नगरीय निकायों ( नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम ) के जन प्रतिनिधियों के मासिक भत्ते में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।स्वायत्त शासन विभाग ने इस बढ़ोतरी के आदेश भी जारी कर दिए हैं। बढ़ोतरी 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। पार्षदों के पारिश्रमिक भत्तों में बढ़ोतरी नगर निगम में 1002 रुपये प्रति बैठक अधिकतम 3006, नगर परिषद में 835 रुपये प्रति बैठक अधिकतम 2505 और नगरपालिका में 668 रुपये प्रति बैठक अधिकतम 2003 रुपये प्रतिमाह होगी।