
मधु आचार्य ‘आशावादी’ को मिला अकादमी पत्रिका के संपादन का जिम्मा
RNE, BIKANER.
राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर की प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका ‘जागती जोत’ का संपादक वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, रंगकर्मी मधु आचार्य ‘आशावादी ‘ को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति के आदेश अकादमी अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त रवि कुमार सुरपुर ने जारी किए हैं।
अकादमी अध्यक्ष ने आचार्य की नियुक्ति जनवरी 2025 से की है। अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि आचार्य आगामी समय में पत्रिका के शेष रहे सभी अंकों का संपादन करेंगे।
आचार्य राजस्थानी, हिंदी की 108 पुस्तकें लिख चुके हैं। वे साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक रह चुके हैं। उन्हें साहित्य अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार व राजस्थानी अकादमी का सर्वोच्च सूर्यमल मीसण पुरस्कार भी मिल चुका है। उनकी नियुक्ति से साहित्य जगत में प्रसन्नता की लहर है। विभिन्न लेखकों ने आचार्य की इस नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई है।