Skip to main content

वोटों की गिनती संबंधी याचिका कोर्ट ने खारिज की, पहले सुनवाई हो चुकी, अब विचार नहीं करेंगे

RNE Network.

चुनाव में वोटों की गिनती से सम्बंधित कई याचिकाएं लगातार कोर्ट में दाखिल होती रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष व चुनाव आयोग के मध्य भी लगातार टकराहट चलती रहती है। चुनाव आयोग इस मामले में कई बार सफाई भी दे चुका।हरियाणा और उसके बाद महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के बाद ये मसला फिर गर्माया। आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। कई याचिकाएं भी कोर्ट में दाखिल हुई।सुप्रीम कोर्ट ने वोटों की गिनती में पारदर्शिता बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। सीजेआइ संजीव खन्ना ने कहा कि हम इस मुद्दे पर पहले सुनवाई कर चुके हैं, इसलिए याचिका खारिज करते हैं।