
कांग्रेस अधिवेशन में बीकानेर के नेता भी अहमदाबाद पहुंचे, पूर्व मंत्री डॉ बी डी कल्ला, भंवर सिंह भाटी अहमदावाद गये
RNE Bikaner.
आज से गुजरात के अहमदाबाद में आरम्भ हो रहे कांग्रेस के दो दिन के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए बीकानेर के नेता भी पहुंच गए हैं। अधिवेशन में आज तो कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक है। कल 1725 नेता विभिन्न विषयों पर मंथन करेंगे। उसमें भागीदारी के लिए बीकानेर के नेता भी अहमदाबाद गये हैं।राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व बीकानेर के कांग्रेस नेता डॉ बी डी कल्ला गुजरात पहुंचे हैं। कल्ला पूर्व प्रदेश अध्यक्ष है और कांग्रेस के राज्य के वरिष्ठ नेताओं में उनका नाम आता है। उनके अलावा पूर्व मंत्री व कोलायत के पूर्व विधायक भंवर सिंह भाटी भी अहमदाबाद पहुंचे हैं। डॉ कल्ला कल सी पी जोशी के साथ वरिष्ठ नेताओं से मिले। वहीं भंवर सिंह भाटी सांसद हरीश मीणा, बृजेन्द्र ओला व कुलदीप इंदौरा के साथ अहमदबाद पहुंचे।