
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कांग्रेस अधिवेशन में बुलाया, आज रात अहमदाबाद पहुंच जाएंगे पप्पू यादव
RNE Network.
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को आखिरकार अहमदाबाद में हो रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने का बुलावा आया गया है। पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी क्षेत्रीय पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था।मगर सीट समझौते में पूर्णिया की सीट राजद ले गई। तब पप्पू यादव यहां से निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत गये। उन्होंने जीत के बाद कांग्रेस के साथ की घोषणा की मगर दलबदल अधिनियम के कारण पार्टी में सांसद के रूप में शामिल नहीं हो सकते। मगर पप्पू ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के लिए काम किया और अभी बिहार में कांग्रेस के लिए सक्रिय हैं।
पप्पू यादव को कांग्रेस अधिवेशन में बुलावे के पीछे बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की मुख्य भूमिका है। पप्पू आज दिन में पटना से दिल्ली और बाद में रात 9.45 की फ्लाइट से दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचेंगे। कल मन्थन में भाग लेंगे।