Skip to main content

दूल्हे को भिखारी कहने पर हंगामा, शादी भी टूट गई, जूता चुराई की बात पर हो गई थी दूल्हे और महिलाओं में तकरार

RNE Network.

छोटी छोटी मजाक भी कई बार इतना बड़ा रूप ले लेती है कि तिल का ताड़ बन जाता है और रिश्तों में ही दरार आ जाती है। शब्दों की महिमा अपरंपार है। शब्द एक तरफ जहां मरहम लगाने का काम करते हैं तो वहीं दूसरी तरह पत्थर बन सामने वाले को छलनी भी कर देते हैं। उस सूरत में रिश्ते टूटते भी देर नहीं लगती।ऐसा ही एक वाकिया हुआ है उत्तर प्रदेश के बिजनोर में। जहां जूता चुराई की रस्म के दौरान दूल्हे का अपनी साली को कम पैसे देना महंगा पड़ गया। साली ने जीजा से जूते लौटने के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे। दूल्हा 5 हजार रुपये देने के लिए तैयार भी हो गया।लेकिन आरोप है कि दुल्हन पक्ष की कुछ महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी कह दिया। इस बात का देखते ही देखते बतंगड़ बन गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। शनिवार रात नजीबाबाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में शादी तोड़ने पर सहमति बनी।