Skip to main content

थम नहीं रहा जेडीयू के भीतर का विरोध, 15 मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे, वक्फ बिल के समर्थन पर नीतीश से नाराज हैं मुस्लिम नेता

RNE Network.

वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करना नीतीश कुमार और जेडीयू को भारी पड़ रहा है। पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफों की झड़ी लगा दी है। इन नेताओं का कहना है कि नीतीश ने इस बिल का समर्थन कर मुसलमानों को धोखा दिया। अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि की वे रक्षा नहीं कर सके।आज भी पार्टी के जिलों से लेकर प्रदेश तक के 15 नेताओं ने मीडिया के सामने आकर जेडीयू से इस्तीफा दिया और नीतीश पर आरोप लगाये। मुस्लिम नेताओं में मची यह भगदड़ जेडीयू नेताओं के समझ ही नहीं आ रही। स्पष्ट है कि जेडीयू से मुस्लिम नाराज है और उसका असर विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।