आठ समन भेजने के बावजूद हाज़िर नहीं हुए केजरीवाल , ईडी ने कराई शिकायत दर्ज
Mar 6, 2024, 21:27 IST
RNE , BIKANER दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को आठ समन भेजने के बावजूद हाज़िर नहीं होने पर ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ ईडी की शिकायत पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होगी।
अब जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए दिल्ली की अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। पिछली बार जांच एजेंसी को केजरीवाल ने सूचित किया था कि उनसे 12 मार्च के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिंक के जरिए पूछताछ की जा सकती है।






