
Mahajan के वाशिंदों ने सीएम भजनलाल से कहा- महाजन को पंचायत समिति बनाओ
RNE Suratgarh.
बीकानेर में नई ग्राम पंचायतें एवं पंचायत समिति बनाने में प्रशासन ने लापरवाही और अनदेखी की है।यह आरोप जिले के महाजनवासियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल से मिलकर लगाया है। मांग उठाई है कि महाजन को पंचायत समिति बनाया जाए।
दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सूरतगढ़ दौरे पर पहुंचे थे। इसी महाजन में पंचायत समिति बनाने की मांग लेकर भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलने जा पहुंचे।भाजपा नेता शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में मिले दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सीएम को बताया कि लूणकरणसर में बिना नवसृजन के भी 48 ग्राम पंचायत है। मापदंड के दायरे में एक दर्जन और पंचायतें बन सकती है।
महाजन के आसपास सुविधाजनक दूरी पर 24 पंचायतें हैं। ऐसे में महाजन पंचायत समिति की पात्रता रखता है। सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मांग पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।सीएम से मिलने वालों में विकास ओझा, हनुमान जस्सू,विक्रम सिंह राठौड़,संजय राठी,पूनम गुर्जर, नवरत्न बोहरा, मदन मोट, भवानी जस्सू आदि शामिल रहे।