Skip to main content

बॉर्डर पर पहुंचे बॉर्डर फिल्म के नायक सनी देओल, तनोट माता के दर्शन किये, आगामी फिल्मों के लिए आशीर्वाद मांगा

RNE Network.

बॉर्डर फिल्म के नायक अभिनेता सनी देओल कल तनोट माता के मंदिर पहुंचे और मां के दर्शन कर अपनी आगामी फिल्मों के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा। वे जवानों से भी मिले।बीएसएफ जैसलमेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक योगेंद्र सिंह राठौड़ ने मंदिर परिसर में उनका स्वागत किया। सनी देओल ने इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों से संवाद करते हुए कहा कि रेगिस्तान की तपन में, तूफानों की तेजी में और गोलियों की आहट के बीच डटे रहना ही सच्ची देशभक्ति है।पूजा के बाद मंदिर परिसर में फिल्म बॉर्डर और ग़दर के देशभक्ति गीत गूंज उठे। सनी ने संदेशे आते हैं गीत पर जवानों के साथ थिरकते हुए माहौल में उत्साह का संचार किया।