Skip to main content

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ आगे जांच नहीं, दिल्ली की कोर्ट ने जांच पर 21 अप्रैल तक रोक लगाई

RNE Network.

दिल्ली सरकार के विधि मंत्री व भाजपा नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली की कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ पहले कोर्ट ने दिल्ली दंगों की जांच के मामले में जांच जारी रखने को कहा था, अब कोर्ट ने आगे जांच पर एकबारगी रोक लगा दी है।दिल्ली की एक कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों के केस में दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ आगे की जांच के आदेश पर 21 अप्रैल तक रोक लगा दी है। मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के खिलाफ मिश्रा की याचिका पर कोर्ट ने शिकायतकर्ता मोहम्मद इलियास को नोटिस जारी किया है।