
सेना में शामिल होने के लिए अब 25 अप्रैल तक पंजीकरण, पंजीकरण की तिथि 15 दिन बढ़ाई, सभी को मिल सके ताकि अवसर
RNE Network.
भारतीय सेना में शामिल होने के लिए पंजीकरण की तिथि को 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह तिथि 10 अप्रैल को समाप्त हो रही थी।पंजीकरण के लिए जेसीओ/ अन्य रैंक पर अग्निवीर ( सामान्य ड्यूटी ), अग्निवीर ( तकनीकी ), अग्निवीर ( लिपिक/ स्टोर कीपर तकनीकी ), अग्निवीर ट्रेड्समैन 10 वीं पास, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8 वीं पास, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी ( महिला सेना पुलिस ), सैनिक तकनीकी ( नर्सिंग असिस्टेंट / नर्सिंग असिस्टेंट पशु चिकित्सक ), सिपाही फार्मा, धार्मिक शिक्षक, जूनियर कमिशन अधिकारी, जूनियर कमीशन अधिकारी केटरिंग, हवलदार सेना शिक्षा कोर और हवलदार ( सर्वेयर स्वचलित मानचित्रकार ) की अधिसूचना जारी की गई है।