
Uday Club के गौरव का Rajasthan Under-19 फुटबॉल टीम में चयन, मणिपुर रवाना
RNE Bikaner.
राजस्थान अंडर 19 फुटबॉल टीम में बीकानेर के गौरव वासु का चयन हुआ है। उदय क्लब के गौरव वासु मणिपुर में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम राजस्थान के सदस्य बने हैं। यह टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मणिपुर रवाना हुई है।वासु के चयन पर उदय क्लब के खिलाड़ियों, पदाधिकारियों, कोच आदि के साथ ही बीकानेरवासियों ने खुशी जताई है। टीम से जुड़े राजाल्डो बोहरा ने बताया, क्लब के सीनियर खिलाड़ियों में पंडित महेंद्र व्यास, शिव शंकर जागा, शंकर बोहरा, N I S कोच नारायण बिस्सा ने रवानगी से पहले शुभकमनाएं दी।