Skip to main content

Hot in Bikaner : बीकानेर 41.4, राजस्थान के कई जिलों में पारा 41 से 44

  • अगले दो दिन दोपहर बाद आंधी बारिश, फिर गर्मी ऐसे ही तेवर दिखाएगी

RNE Bikaner-Rajasthan.

राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के साथ ही गुरुवार की दोपहर भी अधिकांश जिले तप रहे हैं। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, चूरू आदि जिलों में तापमान 41 से 44 डिग्री तक पहुंच रहा है। रात का न्यूनतम तापमान भी 22 से 30 डिग्री तक दर्ज हो रहा है। मतलब यह कि राजस्थान में दिनभर लू चल रही है और रातें भी गर्म रही है। इस बीच एक राहत की खबर यह कि अभी-अभी बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ ही घंटों में बीकानेर संभाग के साथ ही जयपुर, भरतपुर संभाग में भी आंधी जैसी हवाओं के साथ हलकी बारिश होगी।अगले दो दिन आंधी-बारिश:

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन यानी 11 व 12 अप्रैल को दोपहर बाद 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी। इन हवाओं के साथ ही धीमी और मध्यम गति की बारिश भी होगी। इसमें खासतौर पर 11 अप्रैल को बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग में आंधी के साथ बारिश होगी। इसी तरह 12 अप्रैल को भी प्रदेश के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश होगी। इनमें उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, जयपुर संभाग के हिस्से शामिल हैं।दो दिन बाद फिर वैसी ही गर्मी:

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन आंधी, बारिश से एकबारगी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इसके बाद फिर अगले दो से तीन दिनों में तापमान बढ़ने लगेगा। मतलब यह कि एक बार फिर तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। यानी दो दिन की राहत के बाद गर्मी के तेवर फिर से ऐसे ही देखने को मिल सकते हैं।