
स्कूलों में बजेगी ‘ वाटर बेल ‘, बच्चों को पानी की दिलाएगी याद, शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा, गर्मी व लू से बचाव की कवायद
RNE Bikaner.
प्रदेश के स्कूलों में बच्चों का गर्मी और हीटवेव से बचाव के लिए शिक्षा विभाग ने वाटर बेल जैसी व्यवस्थाएं शुरू करने के निर्देश दिये हैं।इसके तहत एक – एक घन्टे के अंतराल पर विद्यार्थी पानी का सेवन आवश्यक रूप से करें, इसके लिए शिक्षक बच्चों को याद दिलाएंगे। इसके पीछे उद्देश्य ये है कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें। उनके शरीर मे पानी की कमी नहीं रहे।
शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि बच्चों के गर्मी की चपेट में आने की संभावना रहती है। ऐसे में शिक्षकों को दायित्त्व सौंपा गया है कि बच्चे पानी का सेवन करते रहे,इसकी निगरानी करें। इसके लिए वाटर बेल बजाने जैसी व्यवस्था भी कर सकते हैं।
जिला कलेक्टरों को पत्र:
शिक्षा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव विश्व मोहन शर्मा ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेजकर गर्मी में स्कूली बच्चों के बचाव के पुख्ता प्रबंध करने के लिए कहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षाओं में पर्याप्त हवा के लिए पंखों एवं लू से बचाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।