
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को अवमानना नोटिस जारी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की थी ममता ने
RNE Network.
पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोर्ट के फैसले की आलोचना करना महंगा पड़ा है। कोर्ट ने उनकी आलोचना पर संज्ञान लेते हुए उनको अवमानना का नोटिस जारी किया है।शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना को लेकर शीर्ष कोर्ट ने पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को अवमानना नोटिस जारी किया है। कोर्ट के 25752 नियुक्तियों को रद्द करने पर ममता बनर्जी ने कहा था कि। वह योग्य उम्मीदवारों को बेरोजगार नहीं होने देगी।