Skip to main content

वाह ! अब होटल और एयरपोर्ट पर फिजिकल आधार कार्ड जरूरी नहीं, नये आधार एप पर कोड से पूरी जानकारी मिल जायेगी

RNE Network.

यात्रा करने वाले लोगों को अब फिजिकल आधार कार्ड लेकर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। न हर जगह फिजिकल उसे दिखाना होगा। सरकार ने इससे छुटकारे के लिए एक एप बना दिया है जो सभी जानकारी दे देगा और फिजिकल आधार कार्ड भी नहीं दिखाना पड़ेगा।होटल और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर पहचान बताने के लिए जल्दी ही हमें फिजिकल आधार कार्ड या फोटोकॉपी दिखाने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया आधार एप लॉन्च किया है, जिसके जरिये यूजर्स डिजिटली अपनी पहचान वेरिफाई करा सकेंगे।इस एप में फेस आईडी और क्यूआर कोड जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनसे यूजर्स यूपीआई पेमेंट की तरह होटल या एयरपोर्ट पर क्यूआर कोड को स्कैन करके आधार कार्ड की जानकारी शेयर कर सकेगा।