Skip to main content

कृषि अधिकारी परीक्षा के प्रवेश पत्र 17 को होंगे अपलोड, 20 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तत्त्वावधान में 20 अप्रैल को कृषि अधिकारी परीक्षा – 2024 का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जायेगा।आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार सुबह 11 से 1.30 बजे तक परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 17 को अपलोड किए जाएंगे। ओएमआर सीट में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। परीक्षा केंद्रों पर 60 मिनट पहले प्रवेश दिया जायेगा। आधार कार्ड में फोटो अस्पष्ट होने पर मूल ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट अथवा मतदाता पहचान पत्र साथ रखना होगा।