Skip to main content

जलदाय मंत्री बोले, राजे की बात सही किरोड़ी बोले, जागने का कहा तो हम जाग गये

  • पेयजल कमी पर राजे के गुस्से का जयपुर, दिल्ली तक असर

RNE Special.

वसुंधरा राजे फैक्टर का राज्य भाजपा पर जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। झालावाड़ में पेयजल प्रबंध की विफलता पर गुस्सा जताते हुए राजे ने अफसरों पर कड़ा प्रहार किया और राज्य सरकार को भी चेता दिया। राजे ने तल्ख लहजे में लिखा कि अफसर सोते रहें और लोग प्यासे रहें, यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राजे के इस तेवर का बड़ा असर हुआ। मोदी के जलशक्ति मंत्री को जवाब देने के लिए सामने आना पड़ा। उन्होंने राज्य सरकार से जवाब तलबी कर ली। अब राज्य भाजपा व सरकार के मंत्रियों पर भी राजे की बात का असर दिखने लगा है।जलदाय मंत्री ये बोले:

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को भी इस विषय पर बोलना पड़ा। उन्होंने वसुंधरा राजे की बात को सही बताते हुए कहा कि पिछली सरकार जल जीवन मिशन में घोटाला ही करती रही, काम नहीं किया। अब झालावाड़ में शीघ्र पूरा काम कराने के आदेश दिए गए हैं। पेयजल की कमी न हो इसके लिए अधिकारियों को पाबंद किया गया है। वे वैकल्पिक प्रबंध करेंगे।किरोड़ी बाबा का अपना अंदाज:

नाराजगी छोड़ मंत्री के रूप में फिर से काम शुरू करने वाले कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपने खास अंदाज में इस पर टिप्पणी की। किरोड़ी बाबा ने कहा कि वसुंधरा जी ने अफसरों को जागने के लिए कहा है, हम जाग गए हैं और काम करना भी शुरू कर दिए हैं।