
Helicopter Crash : टुकड़े होकर नदी में गिरा हेलिकॉप्टर, 06 की दर्दनाक मौत
RNE Network.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने का दुखद समाचार मिला है। हेलीकॉप्टर में सीमेंस स्पेन कंपनी के सीईओ ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन नन्हे मुन्ने बच्चे सवार थे।
हडसन नदी के ऊपर हेलिकॉप्टर अचानक बेकाबू हो गया। हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेड और टेल टुकड़े टुकड़े होकर अलग हो गए। इसके बाद हेलिकॉप्टर नदी में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में ऑगस्टिन एस्कोबार और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही पायलट की मौत हो गई।
न्यूयॉर्क पुलिस आयुक्त जेसिका टिश ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का संचालन ‘न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर टूर्स’ की ओर से किया जाता था। 10 अप्रैल की दोपहर करीब 3 बजे हेलीकॉप्टर, हडसन नदी के ऊपर से उत्तर की ओर उड़ा। जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज पहुंचने पर हेलिकॉप्टर दक्षिण की ओर मुड़ गया और कुछ ही मिनटों बाद उल्टा होकर पानी में गिर गया।
स्थानीय मेयर ने बताया कि स्पेन से एक परिवार पर्यटन के लिए न्यूयॉर्क पहुंचा था। हादसे पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आई है।