
आय 12 हजार, बैंक में सिर्फ 12 रुपये, आयकर का 36 करोड़ का नोटिस, ये जानकारी सुनकर हर कोई हैरान, आयकर के नोटिस पर अचंभा
RNE Network.
किसी व्यक्ति की मासिक आय मात्र 12 हजार रुपये है और उसके बैंक खाते में भी सिर्फ 12 रुपये जमा है। उसके बाद भी उसे थोड़ा बहुत नहीं 36 करोड़ के आयकर का नोटिस मिले तो अचंभा तो होगा ही। बात भी ये बहुत रोचक है।घटना गुजरात राज्य के साबरकांठा की है। साबरकंठा जिले के रतनपुर गांव के जितेश कुमार मकवाना को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में जितेश से 36 करोड़ रुपये के लेनदेन के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
हैरानी की बात ये है कि मकवाना सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी में ऑफिस बॉय है। उसकी मासिक आय केवल 12 हजार रुपये है और उसके बैंक एकाउंट में सिर्फ 12 रुपये जमा है। उसे 36 करोड़ का नोटिस भेजा गया है। जितेश ने सहजता से जवाब दिया है कि आय कम है, इसलिए आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करता।