Skip to main content

सोनाक्षी सिन्हा ने पूरी की पहली तेलुगु फिल्म ‘ जटाधारा ‘ की शूटिंग, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सोनाक्षी का पहला कदम

RNE Network.

सोनाक्षी सिन्हा तेलुगु फिल्म ‘ जटाधारा ‘ से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही है। इस साल महिला दिवस के अवसर पर फिल्म की पहली झलक दिखाई गई थी।अब सोनाक्षी ने अपडेट किया है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसकी जानकारी सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है– और एक और फिल्म पूरी हुई ‘ जटाधारा ‘ की शूटिंग मैंने पूरी कर ली। मेरी पहली तेलुगु फिल्म और मेरी टीम ने इस पर कमाल कर दिया। बहुत मजा आया, बहुत धमाल किया। मुझे बेसब्री से इंतजार है कि आप इसे देखें और प्रतिक्रिया दें।सोनाक्षी ने शिल्पा शिरोडकर, फिल्म के निर्माता, निर्देशक और पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है। यह एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म बताई जा रही है। इसमें सुधीर बाबू भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण कर रहे हैं। शिल्पा भी फिल्म का हिस्सा है।