Skip to main content

कर्मचारियों का सम्मान समारोह अब 24 अप्रैल को होगा, पहले यह आयोजन बीकानेर में ही 16 को होना था

RNE Network.

शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारियों का राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं सम्मान समारोह अब 24 अप्रैल को वेटरनरी ऑडिटोरियम में होगा। पहले यह समारोह 16 अप्रैल को होना प्रस्तावित था।माध्यमिक शिक्षा निदेशक का कार्यभार संभाल रहे प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आंशिक संशोधन आदेश जारी किए हैं। वर्ष 2022 – 23 व वर्ष 2023 – 24 के दो साल का यह सम्मान समारोह 16 अप्रैल को प्रस्तावित था मगर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने समारोह में शिक्षा मंत्री के शामिल होने और पुरस्कार की राशि 11 हजार रुपये कर्मचारियों को समारोह में ही देने की मांग कर दी।