Skip to main content

जेल प्रहरी परीक्षा केंद्र पर मधुमक्खियों का हुआ हमला, 28 परीक्षार्थी हो गए मधुमखियों के डंक के शिकार, एक आईसीयू में

RNE Network.

परीक्षा देने आए परीक्षार्थी तो अपने लक्ष्य के बारे में सोचते हुए परीक्षा केंद्र तक पहुंचे थे। उनको क्या पता था कि वहां उन पर इस तरह से सामूहिक हमला हो जायेगा, जिससे वो परीक्षा की भूलकर अपने दर्द के बारे में सोचने लग जायेंगे। पीड़ा से कराहने लग जायेंगे।घटना है कोटा के बूंदी की। माटूदा बूंदी ब्रांच कैनाल स्थित जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा केंद्र पर शनिवार को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। 28 परीक्षार्थी मधुमक्खियों के डंक के शिकार हो गए। एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया।परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थी केंद्र के बाहर खड़े थे। अचानक मधुमक्खियों के हमले से अफरातफरी मच गई। गंभीर घायल परीक्षार्थी सोनिया गुर्जर को आईसीयू में भर्ती कराया गया।