Skip to main content

गुजरात में कांग्रेस ने राजस्थान से 12 नेता पर्यवेक्षक लगाए, कांग्रेस का अधिवेशन के बाद मिशन गुजरात शुरू हुआ

RNE Network.

गुजरात मे राष्ट्रीय अधिवेशन करने के बाद कांग्रेस ने अपना मिशन गुजरात आरम्भ कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी से कहा था कि इस बार हम इंडिया गठबंधन के लोग आपको गुजरात मे हरायेंगे, तब से कांग्रेस का गुजरात पर फोकस है।पार्टी ने गुजरात मे संगठन सृजन अभियान को विस्तार देने का निर्णय किया है। एआईसीसी ने गुजरात मे 43 पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी 183 पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं। इस मिशन में राजस्थान के कई नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है।इनमें हरीश चौधरी, बाबूलाल नागर, अर्जुन बामणिया, नीरज डांगी, हरीश मीणा, भजनलाल जाटव, कुलदीप इंदौरा, धीरज गुर्जर, इंदिरा मीणा, अमीन कागजी, जगदीश जांगिड़ व मनीषा पंवार को शामिल किया गया है। वे गुजरात के जिलों में जाकर संगठन को मजबूत करेंगे। पर्यवेक्षको की पहली बैठक 15 अप्रैल को गुजरात के अरावली में होगी।