Skip to main content

उदयपुर चौराहे पर गहलोत व पायलट के अपमानजनक पोस्टर, भद्दे पोस्टर गंदी राजनीति का प्रतीक, हर कोई इस हरकत से नाराज

RNE Network.

राजनीति में एक तरफ जहां भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीति में ओछी हरकतें भी बढ़ गई है। जिनसे लोकतंत्र तो शर्मसार होता ही है। जनता को भी आक्रोश आता है। इन हालातों पर सुप्रीम कोर्ट भी कई बार चिंता जता चुका है।ताजा वाकिया उदयपुर शहर का है। शहर के प्रतापनगर चौराहे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को गद्दार बताने वाले पोस्टर लगाए गए। ये पोस्टर किसने लगाए, किसी को पता नहीं।हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने मौके से पोस्टर हटवा दिए। कांग्रेस ने घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि हमारे नेताओं को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है।