Skip to main content

नाड़े वाले विवादित फैसले पर कल फिर ‘ सुप्रीम ‘ सुनवाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से उपजे विवाद पर होगी सुनवाई

RNE Network.

सुप्रीम कोर्ट कल यानी मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले पर फिर से सुनवाई करेगा, जिस पर उसने स्वतः संज्ञान लेते हुए रोक लगा दी थी।हाईकोर्ट के फैसले में कहा गया था कि स्तनों को पकड़ना और पायजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार के प्रयास के आरोप के लिए पर्याप्त नहीं है। जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस ए जी मसीह की पीठ इस मामले में पीड़िता की मां की याचिका पर भी सुनवाई करेगी।फैसले के विवादित हिस्से पर 26 मार्च को रोक लगाते हुए पीठ ने कहा था कि ऐसी टिप्पणियों से फैसला लिखने वाले में संवेदनशीलता की कमी और अमानवीय दृष्टिकोण का पता चलता है।